जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक भारतीय सेना ने मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इस दौरान भारतीय सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। सुंदरबनी सेक्टर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में घुसपैठियों से दो एके 47 राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए घुसपैठिए पाकिस्तान सेना की बॉर्डर एक्शन टीम(बैट) के सदस्य हो सकते हैं।
प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय सेना की दोपहर 1.45 बजे नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी सेक्टर में हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुठभेड़ हुई। गश्ती दल ने दो घुसपैठियों को मार गिराया और उनके पास से युद्ध जैसा सामान जिसमें दो एके-47 राइफल भी शामिल है, बरामद किया।'
उन्होंने बताया कि घुसपैठियों से लड़ते हुए तीन जवान भी मारे गए। इसी दौरान एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे हेलिकॉप्टर से उधमपुर के सेना अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ के दौरान अन्य पोस्टों ने भी तत्काल कदम उठाते हुए पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी। फिलहाल सभी स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।