Advertisement

आईएस के लिए भर्ती के आरोप में इंडियन ऑयल का मैनेजर गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस के आतंक निरोधी दस्‍ते ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए काम करने, इंटरनेट पर इसका प्रचार-प्रसार करने और लोगों को इसके जुड़ने के लिए प्रेरित करने के आरोप में मोहम्मद सिराजुद्दीन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सिराजुद्दीन जयपुर में सरकारी उपक्रम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मार्केटिंग मैनेजर है।
आईएस के लिए भर्ती के आरोप में इंडियन ऑयल का मैनेजर गिरफ्तार

राजस्‍थान के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एटीएस एवं एसओजी) डाॅ. आलोक त्रिपाठी ने बताया कि जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले मोहम्मद सिराजुद्दीन की गतिविधियां संदिग्ध होने की गुप्त सूचना प्राप्त होने पर उसका सत्यापन किया गया। वह मूलत: कर्नाटक के गुलबर्गा का रहने वाला है। सिराजुद्दीन के बारे में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सक्रिय सदस्य होने और मुस्लिम युवाओं को इस्लामिक स्टेट के लिए कार्य करने के लिए उकसाने की जानकारी प्राप्त होने पर एटीएस के अधिकारियों द्वारा जांच की गई। 

त्रिपाठी के अनुसार, सिराजुद्दीन को वाट्स एप, फेसबुक, टेलीग्राम आदि के जरिये आतंकी संगठन के प्रचार-प्रसार में लिप्त पाया गया है। उसने वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया साइटों पर कई ग्रुप बना रखे थे जिसके जरिये वह लड़के-लड़कियों को आईएस में भर्ती करने की कोशिश कर रहा था। गैर-कानूनी गतिविधियां में शामिल होने की पुख्‍ता जानकारी मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया है। 

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ने बताया कि सिराजुद्दीन ने मुस्लिम नौजवानों को इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के लिए प्रेरित करने वाले आपतिजनक मैसेज, फोटो अौर वीडियो बडी तादाद में पोस्ट किए हैं। उसके पास से आईएस की आॅनलाइन मासिक पत्रिाका दाबिक के कई अंक भी मिले। त्रिपाठी ने बताया कि एटीएस ने सिराजुद्दीन को विधि विरूध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है और मामले की जांच की जा रही है। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad