Advertisement

इंदौर पुलिस ने रद्द किया ‘बियर योगा’ कार्यक्रम, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने कल होने जा रहे अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम बियर योगा को रद्द कर दिया है। यह कार्यक्रम कल होटल कंचन तिलक में होना था।
इंदौर पुलिस ने रद्द किया ‘बियर योगा’ कार्यक्रम, जानिए पूरा मामला

इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने आउटलुक को टेलीफोन मे बताया, “आयोजकों के पास बियर सर्व करने का लाइसेंस नहीं था इस कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।”

कुछ संगठनों ने किया था विरोध

सूत्र बताते है की प्रसाशन ने कुछ संगठनों के विरोध को ध्यान में रखते हुये इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है। कुछ संगठनों ने आयोजन के खिलाफ सख्त रूख अपनाने का फैसला कर लिया था। उनका कहना था की यह हमारी संस्कृति के साथ भद्दा मजाक है। जब कार्यक्रम को लेकर कुछ संगठनों लोगों ने विरोध शुरू किया तो होटल ने इस कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी।

क्या है बीयर योगा’?

आपको बताते चले की बियर योगा कॉन्सेप्ट (concept ) का उदय जर्मनी में हुआ है। और देखते ही देखते बीयर योगा समन्दर को पार करते हुये ऑस्ट्रेलिया जा पंहुचा। बियर योगा के सत्र में प्रतिभागी योग का अभ्यास बियर पीकर करते है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad