इंदौर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा ने आउटलुक को टेलीफोन मे बताया, “आयोजकों के पास बियर सर्व करने का लाइसेंस नहीं था इस कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।”
कुछ संगठनों ने किया था विरोध
सूत्र बताते है की प्रसाशन ने कुछ संगठनों के विरोध को ध्यान में रखते हुये इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है। कुछ संगठनों ने आयोजन के खिलाफ सख्त रूख अपनाने का फैसला कर लिया था। उनका कहना था की यह हमारी संस्कृति के साथ भद्दा मजाक है। जब कार्यक्रम को लेकर कुछ संगठनों लोगों ने विरोध शुरू किया तो होटल ने इस कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी।
क्या है ‘बीयर योगा’?
आपको बताते चले की बियर योगा कॉन्सेप्ट (concept ) का उदय जर्मनी में हुआ है। और देखते ही देखते बीयर योगा समन्दर को पार करते हुये ऑस्ट्रेलिया जा पंहुचा। बियर योगा के सत्र में प्रतिभागी योग का अभ्यास बियर पीकर करते है।