Advertisement

कोरोना पॉजिटिव हुआ दूल्हा, परिजन भी संक्रमित, शादी टलवाने के लिए प्रशासन ने उठाया ये कदम

राजस्थान में बीकानेर जिले के बम्बलू गांव में शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक ने कोरोना पॉजिटिव...
कोरोना पॉजिटिव हुआ दूल्हा, परिजन भी संक्रमित, शादी टलवाने के लिए प्रशासन ने उठाया ये कदम

राजस्थान में बीकानेर जिले के बम्बलू गांव में शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद जिला प्रशासन की समझाइश को मानते हुए अपना विवाह स्थगित कर दिया।

शंकर लाल कूकणा नाम के इस युवक की शादी 21 अप्रैल को थी, लेकिन पिछले दिनों वह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ। उसके साथ ही उसके दो भाई और एक बहिन भी पॉजिटिव हुई। सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी बम्बलू पहुंचे।

अधिकारियों ने विवाह समारोह स्थगित करने की समझाइश की। साथ ही नियमों के अनुसार ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि वह एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते निर्णय ले, जिससे उसके और परिवार के लोगों में संक्रमण बढ़ने का खतरा नहीं रहे।

उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि इस समझाइश को मानते हुए शंकर ने बुधवार के मुहूर्त को निरस्त करते हुए नए सावे के अनुसार विवाह करने का निर्णय लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad