Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो...
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने कहा कि उत्तरी कश्मीर जिले के उरी नाला में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना की चिनार कोर ने बताया कि बारामूला के ओपी टिक्का में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जारी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की गई है, सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है।

इससे पहले चिनार कोर के ही एक्स हैंडल से बताया गया था कि लगभग 2-3 अज्ञात आतंकवादियों ने उरी नाला, बारामूला में सामान्य क्षेत्र सरजीवन के माध्यम से घुसपैठ करने की कोशिश की। लेकिन नियंत्रण रेखा पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती देते हुए उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। अब एक नए ट्वीट में सेना ने इस हैंडल से बताया है कि दो आतंकवादियों को मार गिराय गया है।

गौरतलब है कि पहलगाम अटैक के बाद से ही जम्मू क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हमले के तुरंत बाद इंडियन आर्मी आतंकवादियों को खोजकर बाहर निकालने के लिए एक्टिव हो गई। पर्यटकों पर क्रूर हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बैसरान, पहलगाम, अनंतनाग में एक संयुक्त तलाशी अभियान (ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन) शुरू किया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad