सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकी के घुसपैठ को नाकाम कर दिया। अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ की इस कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई। आज सुबह एक आतंकवादी घेरा पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। जब बीएसएफ के जवानों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान घुसपैठिया मारा गया।
#FLASH: One intruder gunned down by Border Security Force (BSF) at International border in Arnia area of Jammu and Kashmir's RS Pura sector. pic.twitter.com/9OjOrUMLPF
— ANI (@ANI) January 4, 2018
इससे पूर्व कल रात जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा की गई गोलीबारी का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जबाव दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के बंकरों को निशाना बनाते हुए जमकर मोर्टर दागे। सू्त्रों के मुताबिक इस गोलाबारी में पाकिस्तान के दो बंकर नष्ट हो गए हैं। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस जबावी कारवाई में पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचा है।
The unprovoked fire from Pak started first from small arms which later coupled with mortar shellings. Two Pak mortar positions were located, targeted and destroyed by BSF troopers yesterday night only. The coordinated precision fire of BSF troopers silenced Pak guns: BSF
— ANI (@ANI) 948781023319408640?ref_src=twsrc%5Etfw">January 4, 2018
8">
इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले साल सितंबर में दो सस्शत्र घुसपैठिए जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में मारे गए थे। घुसपैठ की इस घटना को भारतीय सेना ने विफल किया था।