Advertisement

बोलीं बादल की बहू, सिखों को अकाली दल से दूर करने की साजिश

‘पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम है। दोनों पार्टियां मिलकर अकाली दल के मूल वोटबैंक में सेंध लगा रही हैं। दोनों ही राज्य में राष्ट्र विरोधी पार्टी के तौर पर काम कर रही हैं।‘ यह कहना है केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर का। आउटलुक हिंदी से बातचीत में उन्होंने यह बातें कहीं। गौरतलब है कि हरसिमरत कौर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू और उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं। पंजाब में वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीते दिनों राजनीतिक तौर पर भी पंजाब सुर्खियों में रहा है। इसी संदर्भ में हरसिमरत कौर का कहना है कि चुनावों के मद्देनजर अकाली दल को बदनाम करने की साजिशें रची जा रही हैं।
बोलीं बादल की बहू, सिखों को अकाली दल से दूर करने की साजिश

 

हरसिमरत कहती हैं कि बीते सालों में कपास की फसल पर सफेद मक्खी के हमले के चलते न केवल पंजाब में बल्कि हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में भी कपास की फसलें तबाह हुई हैं। लेकिन पंजाब विरोधी ताकतों ने यहां किसानों को भड़काया, रेल रोको अभियान चलाया, मुख्यमंत्री का घेराव किया, जबकि मुख्यमंत्री ने किसानों की बिजली-पानी माफ कर उन्हें 640 करोड़ का मुआवजा बांटा। कौर का कहना है कि जहां मुआवजा बंटा वहां आंदोलन हो रहे हैं, जिन राज्यों में कुछ भी नहीं बंटा वहां किसान शांत हैं।

 

यही नहीं बीते दिनों पंजाब में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी, सिख मर्यादा और अकाल तख्त साहब का मसला चर्चा में रहा। यह संवेदनशील मु्ददे सिख वोटबैंक खराब करने के लिए उठाए गए, जो अकाली दल का मूल वोटबैंक है।  इनका कहना है कि बीते नौ सालों में अकाली दल की सरकार ने राज्य का सरकारी राजस्व 5 हजार 7 सौ करोड़ रुपये से बढ़ाकर आज 30,000 करोड़ रुपये कर दिया है लेकिन कहीं कोई चर्चा नहीं है। किसानों और सिखों को अकाली दल से तोड़ा जा रहा है।    

 

पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने का दावा कर रही है। इसपर हरसिमरत कौर कहती हैं,  ‘ ‘आप’ कांग्रेस की बी टीम है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इश्तिहारों पर लगभग 524 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, इनकी सोशल मीडिया टीम भी बहुत मजबूत है। इसी झूठ के जरिये यह लोग दिल्ली में सरकार बना पाए हैं। पंजाब में भी ऐसा ही झूठ बोल रहे हैं कि ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगा देंगे और किसानों की सारी समस्याएं हल कर देंगे। लेकिन यह कोरा झूठ है और सिर्फ वादे ही हैं।     

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad