हैदराबाद में ग्लोबल आंत्रप्रेन्योर समिट (जीईएस) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप हिस्सा ले रहे हैं।
नरेंद्र मोदी और इवांका ट्रंप ने रोबोट 'मित्र' का बटन दबाकर जीईएस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में व्हाइट हाउस की सलाहकार इवांका ट्रंप ने इस शानदार समारोह के लिए धन्यवाद कहा।
Prime Minister Narendra Modi and #IvankaTrump inaugurated #GlobalEntrepreneurshipSummit in Hyderabad. pic.twitter.com/sUNZ42kzJT
— ANI (@ANI) November 28, 2017
उन्होंने हैदराबाद को भी इस समारोह के आयोजन करने के लिए धन्यवाद कहा। इवांका ने आजादी का 70वां साल मना रहे भारत को बधाई दी।
The people of India, I want to congratulate you as you celebrate the 70th anniversary of Independence: Ivanka Trump at #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/uwcNsXqHLC
— ANI (@ANI) November 28, 2017
इवांका ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा कि भारत के लिए आप जो कर रहे हैं उसके लिए धन्यवाद। इवांका ने कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका के लोग भारतीयों से प्रेरणा लेते हैं। व्हाइट हाउस में भारत का एक सच्चा दोस्त है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने चाय बेचने वाले से लेकर पीएम के पद तक पहुंचकर यह जताया है कि सबकुछ संभव हो सकता है।
What you are achieving here is truly extraordinary. From your childhood selling tea to your election as India's Prime Minister, you've proven that transformational change is possible: Ivanka Trump at #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/1nfAlCq6zR
— ANI (@ANI) November 28, 2017
इवांका ने कहा कि हैदराबाद का मैं शुक्रिया अदा करती हूं। हैदराबाद काफी तेजी से एक इनोवेशन सिटी की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया आपने जो एचीव किया है वह बेमिसाल है। आप करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं। यहां की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है।
It's incredible to be in this ancient city brimming with technology.: : #IvankaTrump at #GlobalEntrepreneurshipSummit in Hyderabad pic.twitter.com/69TVUNKBeO
— ANI (@ANI) November 28, 2017
इवांका ने महिला आंत्रप्रेन्योर्स के साहस और संघर्ष की भी सराहना की। इवांका ने मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत के विकास की तारीफ की. इवांका ने भारत के चंद्रयान और मंगल मिशन का भी जिक्र किया और कहा कि इन क्षेत्रों में भारत की उपलब्धि काबिलेतारीफ है.
I am proud to see that for the first time a majority of 1500 women entrepreneurs are participating in such an event.: #IvankaTrump at #GlobalEntrepreneurshipSummit in Hyderabad pic.twitter.com/NOLVbaDZEy
— ANI (@ANI) November 28, 2017
जीईएस-2017 में 127 देशों के 1200 से ज्यादा आंत्रप्रेन्योर भाग ले रहे हैं। इनमें भारत से करीब 400 और अमेरिका से करीब 350 प्रतिनिधि और अन्य दूसरे देश के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। 30 नवंबर तक चलने वाली समिट की थीम 'वुमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 'वुमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' की थीम इस समिट को अलग बनाती है। भारत में महिला शक्ति का रूप हैं।
The theme, 'women first, prosperity for all' makes this edition of GSE stand out. In Indian mythology, women is an incarnation of Shakti- the Goddess of power, we believe women empowerment is vital to our development: PM Narendra Modi at #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/xcRf0cVwgk
— ANI (@ANI) November 28, 2017
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिजनेस के माहौल को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इसका परिणाम है।
Our govt has taken several step to improve business environment. The jump in ease of doing business is a result of this initiative: PM Narendra Modi #GlobalEntrepreneurshipSummit pic.twitter.com/K4SbqbyTsB
— ANI (@ANI) November 28, 2017