Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF के 4 जवान शहीद, 3 घायल

पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में...
जम्मू-कश्मीर के सांबा में पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, BSF के 4 जवान शहीद, 3 घायल

पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स के संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने बुधवार को रामगढ़ क्षेत्र में बाबा चमलियाल चौकी को निशाना बनाया जिसमें तीन जूनियर ऑफिसर और एक कांस्टेबल शहीद हो गए। घटना में शहीद हुए बीएसएफ के अधिकारी सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंदर सिंह और कॉन्स्टेबल हंस राज हैं। घायल सैनिकों को जम्मू शहर में सतवारी में सेना अस्पताल ले जाया गया है।

कुछ दिन में होने वाली वार्षिक उर्स मेले से पहले हुई ये घटना

सांबा सेक्टर में ये घटना उस वक्त हुई है जब सालाना उर्स मेले में कुछ ही दिन रह गए हैं. यहां भारत-पाकिस्तान सीमा पर ऐतिहासिक बाबा चमलियाल मेले में हर साल हजारों श्रद्धालु मजार पर चादर चढ़ाते हैं. इतना ही नहीं इस मेले में पाकिस्तानी रेंजर भी चादर चढ़ाने के लिए यहां आते हैं।

मंगलवार को भी हुआ था डबल अटैक

गौरलब है कि मंगलवार को आतंकियों ने पुलवामा के कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पुलिस गार्ड पोस्ट पर भी हमला किया था। इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे जबकि मुठभेड़ के दौरान 3 जवान घायल हो गए। हमले के बाद आतंकवादी शहीद जवानों की राइफल लेकर फरार हो गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की तलाश शुरू जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad