नई दिल्ली। व्यापमं घोटाले से जुड़े लोगों की रहस्यमय मौतों का सिलसिला जारी है। अब जबलपुर के एमएस मेडिकल कॉलेज के डीन डाॅ. अरुण शर्मा का शव दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक एक होटल में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, व्यापम घोटाले से जुड़ी जांच में डॉक्टर अरुण शर्मा भी शामिल थे। वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा में हुई धांधलियों की जांच कर रही टीम के प्रमुख थे।
पुलिस के अनुसार, आज सुबह जब होटल में उनके कमरे से कोई जवाब नही आया तो कमरा खोलकर देखा गया। अंदर अरुण शर्मा का शव पड़ा मिला। हालांकि, उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। लेकिन उनके कमरे से कुछ दवाएं और एक शराब की बोतल मिली है। शर्मा ने शनिवार को इस होटल में चेक-इन किया था। एक परिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कमरे में शराब की एक लगभग खाली बोतल बरामद की गई। शर्मा ने उल्टी की थी और एेसे संकेत मिले हैं कि उन्होंने बहुत अधिक शराब पी थी। मौके से फोरेंसिक सबूत एकत्रा कर लिए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर अरुण शर्मा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से एक मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए अगरतला जाने वाले थे। उन्हें आज सुबह की फ्लाइट पकड़नी थ्ज्ञी इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट के नजदीक कापसहेड़ा के उत्पल होटल में ठहरे थे। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में उनके बेटे से बात की। बेटे ने बताया कि उनके दिल की बीमारी थी। इससे पहले 4 जुलाई 2014 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन डीके साकल्ले की भी संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। डॉक्टर साकल्ले की जली हुई लाश उनके घर से बरामद हुई थी। आज मृत पाए गए डॉ. अरुण शर्मा को डाॅ. साकल्ले का काफी नजदीकी बताया जाता है।
गौरतलब है कि व्यापमं घोटाले में अब तक कम से कम 25 आरोपियों और गवाहों की मौत हो चुकी है। दाखिले और भर्ती से जुड़े इस घोटाले में नौकरशाहों और नेताओं के नाम आए हैं। विपक्षी कांग्रेस इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करती रही है।