इलाहाबाद। भारतीय वायु सेना का एक जगुआर विमान आज सुबह प्रशिक्षण उड़ान के दौरान इलाहाबाद में नैनी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों चालक विमान से सुरक्षित कूदने में कामयाब रहे। लेकिन कुछ महीनों के भीतर यह दूसरा एेसा हादसा है। इस विमान ने इलाहाबाद के बमरौली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब 45 मिनट बाद विमान क्रैश हो गया और एक घर से टकराकर खाली प्लॉट में जा गिरा। इससे पहले मार्च में भी एक जगुआर विमान हरियाणा में शाहबाद के निकट खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय भी चालक विमान से सुरक्षित कूद गए थे।
इलाहाबाद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा ने कहा, दोनों चालकों को स्पष्ट रूप से यह एहसास हो गया था कि कुछ गलत है और इसलिए वे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले बाहर कूद गए। उन्होंने कहा, हादसे के समय कोई व्यक्ति आसपास नहीं था, इसलिए इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। संपत्ति को भी किसी प्रकार की बड़ी क्षति दिखाई नहीं दे रही। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचने लगे। उन्होंने दमकलकर्मियों की मदद की और आग पर करीब एक घंटे के बाद काबू पाया गया। मिश्रा ने कहा, हादसे के कारण विमान टुकड़े टुकड़े हो गया है।