Advertisement

जम्मू- कश्मीर में डीजीपी पद से हटाए गए एसपी वैद्य, दिलबाग सिंह संभालेंगे कमान

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य का ट्रांसफर कर दिया गया है। एसपी वैद्य अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का...
जम्मू- कश्मीर में डीजीपी पद से हटाए गए एसपी वैद्य, दिलबाग सिंह संभालेंगे कमान

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य का ट्रांसफर कर दिया गया है। एसपी वैद्य अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पदभार संभालेंगे। उनकी जगह पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है। दिलबाग सिंह 1987 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

दिलबाग सिंह संभालेंगे इस पद का अतिरिक्त प्रभार

गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया है। आदेश में लिखा है, एक स्थायी व्यवस्था होने तक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

एसपी वैद्य से नाराज चल रहे थे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल

मीडिया में खबर आ रही थी कि जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण के चलते एसपी वैद्य से नाराज चल रहे थे। यह तबादला उसी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है। जबकि प्रशासन के मुताबिक यह सिर्फ एक तबादले की प्रक्रिया है, जिसके तहत एसपी वैद्य का ट्रांसफर हुआ है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad