जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर मंगलवार को आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया। हमले में चार नागरिकों को मामूली चोट आई है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में घायल होने वालों में एक पुलिसकर्मी और दो महिलाएं शामिल हैं। श्रीनगर पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी शुरू कर दी गई है। अभी इस हमले की किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
दोपहर साढ़े तीन बजे आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क किनारे फटा। इस हमले में घायलों की पहचान मोहम्मद शफी, उसकी पत्नी तनवीरा, एक अन्य महिला अस्मत और पुलिस इंस्पेक्टर तनवीर हुसैन के रूप में की गई है। हुसैन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तैनात हैं। अधिकारियों ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
पिछले दिनों शहर के इलाके में स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। घटना के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
13 दिसंबर को श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में आतंकवादियों ने पुलिस फोर्स पर हमला किया था। आतंकवादियों ने एक पुलिस बस पर गोलियां बरसाईं। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। वहीं 14 जवान घायल हुए थे। शहीदों में एक सब इंस्पेक्टर और एक सेलेक्शन ग्रेड ऑफिसर शामिल थे।