Advertisement

जम्मू-कश्मीर में नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रो. भीम सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह का जम्मू में आज निधन हो गया।...
जम्मू-कश्मीर में नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक प्रो. भीम सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह का जम्मू में आज निधन हो गया। घरवालों ने बताया कि भीम सिंह ने मंगलवार की सुबह जम्मू के बख्शी नगर अस्पताल में आखिरी सांस ली। दरअसल 80 साल के प्रोफेसर भीम सिंह काफी समय से बीमार थे। भाजपा के नेता देवेंदर सिंह राणा ने भीम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

भाजपा के नेता ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रोफेसर भीम सिंह जी के निधन से हमने एक बड़े नेता को खो दिया है, जिसने हमेशा जम्मू-कश्मीर के हर वर्ग के लोगों की आवाज उठाई थी। वह एक फायरब्रांड नेता थे, जो रामनगर एक सुदूर गांव से आते थे और उन्होंने दुनिया भर में अपनी पहचान कामय की।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोफेसर भीम सिंह ने जम्मू-कश्मीर पैंथर्स पार्टी की स्थापना 23 मार्च, 1982 को थी। कहा जाता है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर जनता को न्याय-अधिकार दिलाने के लिए पार्टी का गठन किया था। प्रोफेसर भीम सिंह काफी चर्चा में रहे थे। पैंथर्स पार्टी के प्रमुख के रूप में उन्‍होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी का मामला पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट में लड़ने के लिए फ्री में सहायता की पेशकश की थी।

बता दें कि अगस्त, 1941 को रामनगर में भीम सिंह का जन्म हुआ था और उन्होंने 1982 में पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी। वह करीब 30 सालों तक अध्यक्ष के पद पर रहे थे और 2012 में अपने भतीजे हर्ष देव सिंह को कमान सौंप दी थी। हालांकि बीते साल एक बार फिर से वह सक्रिय राजनीति में लौटे थे और उन्हें पैंथर्स पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। खासतौर पर जम्मू क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाने के लिए पैंथर्स पार्टी को जाना जाता रहा है। भीम सिंह के परिवार में अब उनकी पत्नी और बेटी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad