Advertisement

जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, दो जवान शहीद

पाकिस्तान ने आज एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कृष्णागति सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। फायरिंग में भारतीय सेना और बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से फायरिंग के अलावा रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया है।
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, दो जवान शहीद

जानकारी के मुताबिक, सीमा पर पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी और फिर रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया। इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में दोनों जवानों ने दम तोड़ दिया। शहीद होने वाला एक जवान बीएसएफ का जबकि दूसरा आर्मी का है।

इस बीच दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। जम्मू और कश्मीर के सुरक्षा हालात और छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले को लेकर हो रही इस अहम बैठक में गृह सचिव, सीआरपीएफ के डीजी, आईबी चीफ और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हिस्सा ले रहे हैं।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने में पाकिस्तान की तरफ से 7 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। 19 अप्रैल को पुंछ जिले में एलओसी से लगी भारतीय पोस्‍टों पर पाकिस्‍तान की ओर से मोर्टार दागे गए थे। पाकिस्तान ने छोटे, ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार शेलिंग से हमला किया था। फॉरवर्ड पोस्‍ट्स पर तैनात भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की थी। पाकिस्तान की तरफ से मार्च में भी सीजफायर तोड़ा गया था। 12 मार्च को पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागा था जिस पर  भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की थी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad