जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बिजबेहरा के शितिपोरा इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उनसे हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा के शितीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। उ
आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान चकवांगुंड निवासी इश्फाक अह गनी, अनंतनाग और यावर अयूब डार निवासी डोगरीपोरा, अवंतीपोरा के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन एचएम से संबद्ध है। ये प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हुए थे और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे थे।
बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया था। ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा) के थे। कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ के प्रयास की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया था जिसमें तीन आतंकी मारे गए।