Advertisement

जयललिता ने 22 मई को अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक बुलाई

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक की सुप्रीमो जयललिता ने 22 मई को पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई है।
जयललिता ने 22 मई को अन्नाद्रमुक विधायकों की बैठक बुलाई

समझा जाता है कि आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक सम्पत्ति के मामले में बरी होने के बाद जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी करेंगी। 67 वर्षीय जयललिता ने कहा कि बैठक सुबह सात बजे यहां पार्टी मुख्यालय में होगी। उन्होंने एक संक्षिप्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा, सभी विधायकों को निश्चित रूप से इस बैठक में भाग लेना चाहिए। हालांकि विज्ञप्ति में बैठक के मकसद का जिक्र नहीं किया गया है लेकिन इसमें जयललिता को अन्नाद्रमुक की विधायक दल की नेता चुने जाने की संभावना है ताकि सरकार में उनकी वापसी की राह तैयार हो सके।

कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के 19 वर्ष पुराने मामले में जयललिता को 11 मई को बरी करने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया है। निचली अदालत ने जयललिता को दोषी ठहराते हुए उन्हें एवं तीन अन्य लोगों को चार साल कारावास की सजा दी थी जिसके कारण वह गत वर्ष सितंबर में स्वत: ही विधायक के रूप में अयोज्ञ हो गई थी और उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। उच्च न्यायालय ने निचली अदालत का यह आदेश रद्द कर दिया। निचली अदालत के फैसले के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ओ पन्नीरसेलवम को मुख्यमंत्री बनाया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad