दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास वैभव के लिए एसिड टेस्ट बताया था और कहा कि कानून के ऊपर कोई नहीं है। अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर तलाशी के लिए पहुंचे विकास वैभव ने बताया कि उक्त मामले में जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनसे मिली जानकारी के अनुसार इसमें विधायक अनंत सिंह की भूमिका हो सकती है। लेकिन अभी तक इस संबंध में पुलिस के पास पुख्ता सबूत नहीं हैं।
उन्होने कहा कि पटना पुलिस इस मामले में मिल रही सभी सूचनाओं की बारीकी से जांच कर रही है। इसी के तहत पुलिस ने सिंह के पैतृक गांव नदवां स्थित आवास तथा पटना स्थित उनके सरकारी आवास की तलाशी के लिए अदालत से विशेष तलाशी वारंट जारी करने का अनुरोध किया था। वैभव ने बताया, विधायक के आवास की तलाशी के दौरान मामले से संबंधित जो भी आवश्यक लगा उनके नमूने लिए गए हैं। पुलिस उनकी गहनता से जांच और तलाश कर रही है।
पटना के पूर्व वरीय पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा जिनका तबादला मोतिहारी कर दिया गया है कल अपना कार्यालय छोडने के पूर्व पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया था कि चार लोगों के अपहरण मामले जिनमें से एक पुतुष यादव की हत्या कर दी गयी थी के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों से पूछताछ के दौरान विधायक अनंत सिंह का नाम आया है। जदयू के बाहुबली विधायक अनंत ने इस मामले में खुद को निदोऱ्ष बताते हुए राणा पर उनसे दुश्मनी करने का आरोप लगाया।