पेटलावद में बस स्टैंड के पास शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे एक कारोबारी के घर में धमाका हुआ। बताया जाता है कि घर का एक हिस्सा एक फर्म ने किराए पर लिया हुआ है। यहां डेटोनेटर्स, जिलेटिन की छड़ें और कई विस्फोटक रखे थे। इनका इस्तेमाल माइनिंग और पत्थर तोड़ने में होता था। इनमें आग लग गई।
जिलेटिन की छड़ों में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया। यहां हुए धमाके ने पास के एक रेस्तरां को भी चपेट में ले लिया। रेस्तरां में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिससे उसकी छत गिर गई। करीब सौ मीटर के दायरे में मौजूद कुछ मकान भी तबाह हो गए। कई लोग मलबों के नीचे दब गए।
विस्फोट के काफी देर बाद तक शव यहां-वहां बिखरे पड़े रहे। मलबे में दब गए शवों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है। मलबा हटाने के लिए चार जेसीबी मशीनें लगाई गईं।