रांची टाउन एरिया से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। पुलिस ने दो कुत्ता चोरों को गिरफ्तार किया है। नाम है मोहम्मद ताहिर और सैफुद्दीन। दोनों का दिल महिला पुलिस थाना परिसर के फीमेल जर्मन शेफर्ड पर आ गया। बस मौके की ताक में लगा रहा।
इसी 18 जनवरी को मौका देख उसने कुत्ते को गायब कर दिया। महिला थाना परिसर में ही रहने वाले हर्ष का कुत्ता चोरी हुआ था। इसे लेकर उसने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पड़ताल के क्रम में महिला थाना परिसर का सीसीटीवी फुटेज देखा को उसमें वाकया खुलकर सामने आ गया। दोनों चेन सहित कुत्ते को घसीटते हुए ले जा रहे थे।
पुलिस ने नामकुम के मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले मोहम्मद ताहिर और सैफुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से कुत्ता भी बरामद कर लिया गया है। फुटेज से यह भी जाहिर हुआ कि ये दो दिनों से कुत्ते को गायब करने की फिराक में थे, रेकी कर रहे थे।