प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड में ‘जल जीवन मिशन’ योजना के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को रांची में कई स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि झारखंड की राजधानी में 20 से अधिक जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मनीष रंजन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री के निजी कर्मचारी मिथिलेश ठाकुर, कुछ सरकारी अधिकारियों, ठेकेदारों और व्यापारियों के परिसरों की भी तलाशी ले रहा है। धन शोधन का यह मामला ‘जल जीवन मिशन’ में कथित अनियमितताओं के संदर्भ में जांच से जुड़ा है।
केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन (जेजेएम) का उद्देश्य घर घर नल के जरिए स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। झारखंड में जल्द विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की संभावना है।