नक्सली हमलों में कमी को लेकर लगातार किए जा रहे दावों के बीच झारखंड के गढ़वा जिले में नक्सलियों ने फिर एक बड़े हमले को अंजाम दिया। हमले में जगुआर फोर्स के सात जवान शहीद हो गए हैं।
चिंजो इलाके में मंगलवार रात को कुछ नक्सलियों के मौजूद होने की पूर्व सूचना के बाद पुलिस ने सख्त घेराबंदी कर दी थी, जिसे देखकर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच यहां रास्ते में लगाई गई एक लैंडमाइन में विस्फोट कर दिया गया, जिसमें जवानों के शहीद होने की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि 4 जवान शहीद हो गए।
कुछ नक्सलियों के मौजूद होने की मिली थी सूचना
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस को गढ़वा जिले के चिंजो इलाके में कुछ नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बल मंगलवार शाम को उस इलाके में गए तो नक्सिलयों ने बारूदी विस्फोट किया और फायरिंग शुरू कर दी जिसमें झारखंड जगुआर फोर्स के 6 जवानों की मौत हो गई और चार जवान घायल भी हो गए।
पुलिस से नक्सलियों ने हथियार भी लूटे
झारखंड जगुआर फोर्स राज्य पुलिस की एक विशेष इकाई है। बताया जा रहा है कि यह घटना शाम 6 बजे लातेहार-गुमला गढ़वा जिला और छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ की है। मिली जानकारी के अनुसार, लैंडमाइन्स का शिकार हुई पुलिस से नक्सलियों ने हथियार भी लूटे है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी नक्सलियों ने किया था बड़ा हमला
गौरतलब है कि 26 जून को हुए इस हमले से पहले मार्च में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया था। इस हमले में सुरक्षाबलों के 9 जवान शहीद हुए थे। तब हमले में 6 जवान घायल हुए थे। सुकमा हमले में जवानों को पहले आईईडी ब्लास्ट से निशाना बनाया गया, फिर फायरिंग की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकमा हमले में करीब 100 माओवादी शामिल थे।