झारखंड के मंत्री सीपी सिंह का कहना है कि झारखंड की जनता करीब ढाई साल पहले सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार से कुछ 'चमत्कार' चाहती है। पहले किसी को सरकार से उम्मीद नहीं रहती थी लेकिन अब जनता हमसे चमत्कार की उम्मीद रखती है और हम पहले की राज्य सरकार से बेहतर कर रहे हैं।
ये सब बातें इसलिए क्योंकि झारखंड के नौ मंत्री देश के सबसे प्रसिद्ध प्रबंध संस्थान में आईआईएम, अहमदाबाद में प्रबंधन और नेतृत्व का पाठ पढ़ रहे हैं। मंत्रियों का कहना है कि इस पाठ्यक्रम से उन्हें चुनावी वादों को अमली जामा पहनाने में मदद मिलेगी। तीन दिनों का यह अध्ययन दौरा सोमवार से शुरू हुआ है। इस दौरान मंत्रियों को नेतृत्व और नैतिकता, सहकारी आंदोलन, स्वास्थ्य संबंधी देखरेख, शिक्षा और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के बारे में संवाद सत्रों के जरिये जानकारी दी जा रही है।
इस अध्ययन दौरे का विषय 'बेहतर प्रशासन के लिए प्रबंधन एवं नेतृत्व' रखा गया है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले में रामचंद्र चंद्रवंशी, नीरा यादव, सीपी सिंह, निकांत सिंह मुंडा, सरयू राय, राज पालीवाल, लुइस मरांडी, अमर कुमार बाउरी और सीपी चौधरी शामिल हैं।