रांची। मनी लाउंड्रिंग और मनरेगा घोटाला में निलंबित खान सचिव आईएएस के अधिकारी पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं मनरेगा, माइनिंग घोटाला और शेल कंपनियों के घालमेल की तार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बिहार और झारखंड में सात ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार इसमें ईडी को करीब छह करोड़ रुपये, शेल कंपनियों और लेनदेन की बड़ी जानकारी मिली है। हालांकि ईडी के लोग अभी तक इस संबंध में औपचारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह झारखंड के रांची में छह और बिहार के मुजफ्फरपुर में रेड किया गया। सोमवार को साहिबगंज के जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से पूछताछ और मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने यह छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार टीम ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशित केशरी के पुनदाग स्थित फॉरेस्ट अपार्टमेंट में केशरी के कार्यालय में धाबा बोल अनेक दस्तावेज और कंप्यूटर की पड़ताल की जिसमें मनी लाउंड्रिंग से जुड़ी सूचनाएं मिलने की खबर है। केशरी मूलत: बिल्डर हैं और अधिकारियों व राजनेताओं से इनके अच्छे रिश्ते हैं। वहीं रांची के अशोक नगर में विशाल चौधरी और अनिल झा के ठिकानों पर छापेमारी हुई। मुजफ्फरपुर में राहुल नगर में विशालय चौधरी के आवास पर रेड किया है। विशालय चौधरी सरकार में ऊंची पहुंच रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के करीबी बताये जाते हैं। सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का ठेके पर काम करते थे। चौधरी के आवास से ईडी ने एक फोन बरामद किया है। उनके एनजीओ के दफ्तर में भी छापेमारी हुई है। सूत्रों के अनुसार बरामद फोन में अनेक अधिकारियों और कारोबारियों आदि से लेन देन का राज सामने आया है। साथ ही चौधरी के ठिकाने से करीब छह करोड़ रुपये मिले हैं जिनकी गिनती के लिए मशीन मंगाई गई। हालांकि इसकी अभी तक औपारिक पुष्टि नहीं हुई है। विशाल चौधरी के पिता त्रिवेणी चौधरी कौशल विकास विभाग में अधिकारी हैं और पूजा सिंघल और एक बड़े सत्ताधारी नेता के करीबी के रूप में चर्चित हैं। इन्हीं के संबंधों का फायदा उठाकर विशाल ने अपना साम्राज्य कायम किया है।
बता दें कि 18 करोड़ के मनरेगा घोटाला और पूजा सिंघल के सीए सुमन के आवास से 19 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद घोटाले का दायरा बढ़ता जा रहा है। अवैध माइनिंग से शेल कंपनियों तक यह पहुंच गया है। झामुमो से बाहर किये जा चुके पूर्व कोषाध्यक्ष और हेमन्त सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल से पूछताछ के बाद ईडी को अनेक इनपुट मिले। उसके आधार पर अवैध खनन के सिलसिले में साहिबगंज, दुमका, पाकुड़ और रांची के जिला खनन पदाधिकारी से पूछताछ कर चुकी है। इन्हीं पूछताछ में हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के बारे में भी ईडी को कई जानकारी मिली है। पूजा प्रकरण के बढ़ते दायरे में जल्द ही कुछ और लोगों के लपेटे में आने की आशंका जाहिर की जा रही है।