Advertisement

कल होने वाली राजनाथ की बैठक से 500 गज दूर अनंतनाग में हुआ आतंकी हमला, जवान शहीद

यह हमला जिस जगह हुआ है, वहां से करीब 500 गज की दूरी पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बैठक करने वाले हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर की चार दिनों की यात्रा पर आज श्रीनगर पहुंचे हैं।
कल होने वाली राजनाथ की बैठक से 500 गज दूर अनंतनाग में हुआ आतंकी हमला, जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में 1 पुलिस का जवान शहीद हो गया है जबकि 2 जवानों के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकियो ने अनंतनाग में बस स्टैंड के पास पुलिस पार्टी पर हमला किया। इस हमले में 1 जवान के मारे जाने की सूचना है। वहीं 2 जवान घायल हुए हैं। यह हमला जिस जगह हुआ है, वहां से करीब 500 गज की दूरी पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बैठक करने वाले हैं।

 गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर की चार दिनों की यात्रा पर आज श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। अपनी इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह अनंतनाग, जम्मू और राजौरी भी जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad