जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में 1 पुलिस का जवान शहीद हो गया है जबकि 2 जवानों के घायल होने की खबर है। समाचार एजेंसी एएनआई ने ये जानकारी दी है।
Terrorists attacked a Police party at a bus-stand in J&K's Anantnag. More details awaited. pic.twitter.com/59rpTb7RI2
— ANI (@ANI) September 9, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकियो ने अनंतनाग में बस स्टैंड के पास पुलिस पार्टी पर हमला किया। इस हमले में 1 जवान के मारे जाने की सूचना है। वहीं 2 जवान घायल हुए हैं। यह हमला जिस जगह हुआ है, वहां से करीब 500 गज की दूरी पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को बैठक करने वाले हैं।
#Visuals: 1 policeman killed,2 injured in J&K's Anantnag terrorist attack. Incident took place 500 yards from venue of HM's meeting tomorrow pic.twitter.com/tpbPN7TjrE
— ANI (@ANI) September 9, 2017
गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर की चार दिनों की यात्रा पर आज श्रीनगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। अपनी इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह अनंतनाग, जम्मू और राजौरी भी जाएंगे।