जम्मू कश्मीर में कुलगाम के तांत्रीपुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकी मारा गया। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इशफाक पद्दार को मार गिराया है।
<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">J&K: The LeT terrorist Ishfaq Padder gunned down by security forces in Kulgam's Tantrypora was involved in killing of Lt Umar Fayaz.</p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/903847170012463106">September 2, 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना ने कुलगाम में अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 बरामद की गई है। आंतकी की पहचान लश्कहर-ए-तैयबा के स्थानीय ऑपरेटिव इशफाक पद्दार के रूप में हुई है। तंत्रीपोरा में लश्कर के आतंकी की हत्या के बाद शॉपिया और कुलगाम जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि इसी साल मई के महीने में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा कर हत्या कर दी गई थी। लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या उस वक्त की गई थी, जब वो छुट्टी पर थे और शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे थे।