Advertisement

भाजपा नेता के बोल : लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे अखबार की कटिंग दे देना

जोधपुर के भाजपा विधायक कैलाश भंसाली अपने एक विवादास्‍पद बयान पर घिरते जा रहे हैं। स्‍पीड ब्रेकर के निर्माण में हो रही देरी पर उन्‍होंने कहा कि अधिकारी इसमें देर कर रहे हैं। मैं क्‍या कर सकता हूं। लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे बाद में अखबार की कटिंग दे देना। उनकी इस बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।
भाजपा नेता के बोल : लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे अखबार की कटिंग दे देना

भंसाली अपने क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर एक नागरिक से फोन पर यह कहते सुने गए कि लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे बाद में अखबार की कटिंग दे देना। नागरिक निर्मल चौधरी ने भंसाली को फोन किया और कहा कि उनके क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है, क्योंकि रोज दुर्घटनाएं हो रही है। नागरिकों को ब्रेकर नहीं होने से परेशानी हो रही है। इस पर भंसाली ने कहा कि वे अधिकारियों को कह चुके हैं, लेकिन बारिश के कारण काम अटक गया। इस पर चौधरी ने कहा कि साहब काम जल्दी कराओ, लोग रोज मर रहे हैं। इस पर भंसाली ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को कह दिया है, वे मेरे कहने में नहीं हैं। लोग मरते हैं तो मरने दो। मुझे अखबार की कटिंग दे देना।'

मीडिया के अनुसार, विधायक के इस गैर जिम्‍मेदाराना व्‍यवहार पर चौधरी ने कहा कि आप ऐसी बातें कह रहे हो, आपको इस्तीफा दे देना चाहिए या हमारे साथ यहां आ कर धरने पर बैठना चाहिए। विधायक ने कहा, 'मैं इस्तीफा क्यों दूं। मैं अधिकारियों से कह सकता था, जो मैंने कह दिया। एजेंसी 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad