मध्य प्रदेश कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में मंगलवार को सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बनाया गया मंच भरभरा कर ढह गया। इसमें सिंधिया बाल-बाल बचे, जबकि कई लोग घायल बताए गए हैं।
श्योपुर के वीरपुर में आयोजित की गई जनाक्रोश रैली में मंच ढह गया। इस घटना में कांग्रेस नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बाल-बाल बच गए, लेकिन कई लोगों को चोट लगी है। कांग्रेस के कई नेता और एक टीवी कैमरामैन घायल बताए जा रहे हैं। विजयपुर विधायक रामनिवास रावत सहित कई नेता मंच से नीचे गिर पड़े। घायलों को विजयपुर अस्पताल ले जाया गया है।
कार्यक्रम में मंच भरभरा कर उस समय ढह गया जब वीरपुर के भाजपा नेता राजेन्द्र रावत कांग्रेस में शामिल हुए। जब राजेन्द्र रावत कांग्रेस की सदस्यता दिलाने मंच पर पहुंचे तो उनके साथ करीब 40-50 समर्थक भी मंच पर चढ़ गए।
ज्यादा लोगों का वजन मंच सह नहीं पाया और भरभरा कर ढह गया। हादसे में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृपाण सिंह गुर्जर को चोट आई है।