Advertisement

कपिल मिश्रा दिल्ली के नए कानून मंत्री

दिल्ली सरकार ने कपिल मिश्रा को दिल्ली का नया कानून मंत्री नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी और इस्तीफे के एक दिन बाद ही किया है जिन पर फर्जी डिग्री अपनाने का आरोप है।
कपिल मिश्रा दिल्ली के नए कानून मंत्री

कपिल मिश्रा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं। मिश्रा पर्यटन मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता और सार्वजनिक नीतियों के प्रचारक मिश्रा ग्रीनपीस और एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्‍थाओं के साथ भी जुड़े रह चुके हैं। दिल्ली चुनाव के दौरान करावल नगर में उनका समस्त चुनाव प्रचार अभियान क्षेत्र में सीवर और साफ-सफाई के अभाव के मुद्दों पर ही केंद्रित था। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad