Advertisement

सनी लियोनी के New Year परफॉर्मेंस पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, जानें पूरा मामला

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को फैसला किया है कि बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी को यहां और राज्य में कहीं...
सनी लियोनी के New Year परफॉर्मेंस पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, जानें पूरा मामला

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को फैसला किया है कि बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी को यहां और राज्य में कहीं भी नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कुछ कन्नड़ संगठनों के विरोध के कारण यह फैसला लिया गया है।

राज्य सरकार ने यह फैसला तब लिया जब कर्नाटक रक्षा वेदिके और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा।

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) के सदस्य शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं और सनी लियोनी के पुतले फूंक रहे हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने बताया, 'मैंने अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया है। सनी लियोनी को यहां मत लाइए।'

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने दीजिए, जो हमारी धरोहर हैं। केआरवी पदाधिकारी हरीश ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा, 'यह हमारे लिए एक जीत है। सरकार ने कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad