वेलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल सहित कई संगठनों को आपने बवाल करते हुए अक्सर देखा होगा। लेकिन क्या आपने इसके समर्थन में कभी भेड़ों की शादी देखी है।
कर्नाटक रक्षण वेदिके ने बंगलुरु में ऐसा ही एक आयोजन किया। इस संगठन ने वेलेंटाइन डे का समर्थन करते हुए दो भेड़ युगल की शादी कराई।
#Karnataka: Karnataka Rakshana Vedike organises marriage of two sheep in Bengaluru as a mark of support to #ValentinesDay pic.twitter.com/TG0f33Po5F
— ANI (@ANI) February 14, 2018
संगठन के वटल नागराज ने कहा कि वेलेंटाइन डे पर कोई रोक नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्रेम में कोई समुदाय या जाति नहीं होती है। केंद्र सरकार को प्यार के लिए एक दिवसीय अवकाश घोषित करना चाहिए। राज्य सरकार को किसी भी युगल को 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये देना चाहिए जो प्रेम विवाह कर रहे हैं।
We should not object to #ValentinesDay because love does not have any community or caste. Central government should declare one-day holiday for love. State govt should give Rs 50,000 to 1 lakh to any couple who marry for love: Vatal Nagaraj, Karnataka Rakshana Vedike pic.twitter.com/5E5lYn7sdX
— ANI (@ANI) February 14, 2018