जम्मू-कश्मीर में इन दिनों हर रोज एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं। मंगलवार को भी घाटी के कुलगाम जिले में एनकाउंटर हुआ। यहां कुलगाम के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। इस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है।
जिले के रेडवानी गांव के एक घर में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर पूरी रात साझा तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस ने बताया कि पांच घंटे की मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।
त्राल इलाके में भी ऑपरेशन जारी
इसके अलावा सुरक्षाबलों ने पुलवामा के त्राल इलाके में भी आतंकियों के खिलाफ दो अलग-अलग ऑपरेशन जारी हैं। पुलिस ने बताया कि हाफू गांव में एक आतंकी छुपा हुआ है, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और उसे ढूंढ़ रहे हैं। अभी वहां पर मुठभेड़ जारी है।
घाटी में इस साल ढेर हुए 226 आतंकी
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 226 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है। इससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 2017 में 213 आतंकवादी ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए थे।
56 जवान हुए शहीद
सुरक्षाबलों ने पिछले 3-4 दिन में लगभग 20 आतंकवादियों को मार गिराया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 नवंबर 2018 तक सुरक्षा बलों के 56 जवान शहीद हुए हैं। पिछले साल अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान 59 जवान शहीद हुए थे।