अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यंत्री पद की शपथ तो ले ली है मगर अपने पास कोई मंत्रालय नहीं रखा है। उन्होंने सभी विभाग मनीष सिसौदिया समेत अन्य मंत्रियों को बांट दिया है। इसे केजरीवाल की रणनीति माना जा रहा है ताकि वह दिल्ली के जरूरी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
किसे कौन सा मंत्रालय मिला
मनीष सिसोदियाः उप मुख्यमंत्री पद के साथ मनीष सिसोदिया को तीन अहम मंत्रालय वित्त, शिक्षा, शहरी विकास भी दिया गया है।
गोपाल रायः परिवहन, विकास और श्रम मंत्रालय
सत्येंद्र जैनः बिजली, स्वास्थ्य, उद्योग, पीडब्ल्यूडी मंत्रालय
जीतेंद्र तोमरः कानून, पर्यटन, गृह मंत्रालय
संदीप कुमारः महिला एवं बाल विकास, एससी-एसटी मंत्रालय
आसिम अहमद खानः खाद्य आपूर्ति, वन पर्यावरण मंत्रालय