पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, विधानसभा चुनाव में 'खेला होबे' नारे के साथ जीत दर्ज करने के बाद इसे जिंदा रखने और अगले चुनावों में भी भुनाने की तैयारी में जुटी हैं। सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में ''खेला होबे'' कार्यक्रम को लॉन्च किया। इस दौरान वह खुद भी फुटबॉल खेलती नजर आईं और उन्होंने मंच से कई फुटबॉल जनता के बीच उछाला।
वहीं, इस कार्यक्रम के दौरन ममता बनर्जी ने कहा, ''आप विश्वास करें या नहीं, 'खेला होबे' बहुत लोकप्रिय हो चुका है। यह नारा संसद में भी लगाया गया। जल्द ही यह पूरे देश में लोकप्रिय होगा।''
बता दें हाल ही में दिल्ली दौरे पर ममता जब गीतकार जावेद अख्तर से मिलीं तो उनसे इस नारे पर गीत लिखने की भी गुजारिश की।
यहां देखें वीडियो-
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee dribbling a football during launch of “Khela Hobe” program at Netaji Indoor Stadium,Kolkata. She says, " Believe it or not, "Khela Hobe" has become very popular. The slogan was raised in Parliament too, soon it'll be popular across India." pic.twitter.com/xDZYGtQKAD
— ANI (@ANI) August 2, 2021