Advertisement

सड़क एवं पुल निर्माण के लिए गडकरी से मिले लालू और तेजस्वी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान राज्य में सड़क एवं पुल निर्माण के लिए जल्द ही योजनाओं को शुरू किए जाने की मांग की।
सड़क एवं पुल निर्माण के लिए गडकरी से मिले लालू और तेजस्वी

मुलाकात के दौरान महात्मा गांधी सेतु के पुननिर्माण, एनएच 107 पर बीपी मंडल पुल का निर्माण, महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक अन्य पुल के अलावा साहेबगंज मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल, फुलौत बिहपुर के बीच कोसी नदी एवं सोन नदी पर पुल के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने बिहार के लिए कई योजनाओं की घोषणा की कि जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से डीपीआर दे दिया गया। उन्होने कहा कि इससे पहले भी कई बार योजनाओं को शुरू कराने की पहल की गई लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाई। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad