पशुपालन मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सिंगापुर जाना चाहते हैं। घूमने नहीं बल्कि इलाज के लिए। हालांकि सिंगापुर जाने के लिए उन्हें अभी इंतजार करना होगा। दरअसल लालू प्रसाद की किडनी बहुत कम क्षमता के साथ काम कर रही है, इलाज चल रहा है। बेहतर इलाज के लिए ही वे सिंगापुर जाना चाहते हैं मगर पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है। कोट से पासपोर्ट रिलीज कराने के लिए उनकी ओर से सोमवार को याचिका दायर की गई है।
शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में इस पर सुनवाई होनी थी। सुनवाई टल गई। अब 14 जून को सुनवाई होगी। अदालत के निर्णय पर लालू की सिंगापुर यात्रा निर्भर करेगी। याचिका में कहा गया है कि वे किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते हैं, इसके लिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाये।
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद अप्रैल महीने से ही जमानत पर हैं। जमानत देते हुए अदालत ने पासपोर्ट जमा करने और विदेश जाने के पूर्व अदालत से अनुमति लेने की शर्त लगाई थी।