अभी तक के समाचार के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 21 बंद हो गया है। फिलहाल किसी के घायल होने का समाचार नहीं है। कुल्लू मनाली और मंडी में हजारों सैलानी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं। यह इलाका मंडी के दवाड़ा इलाके में आता है। यहां एक पहाड़ दरक कर ब्यास नदी में गिर गया है। गौरतलब है कि मंडी से कुल्लू-मनाली जाने वाली यह सड़क काफी संकरी है। एक ओर ब्यास नदी है तो दूसरी ओर पहाड़। पहाड़ नदी में गिरने से वह गाद से भर गई है।
हालांकि मलबा हटाने का काम शुरू हो चुका है लेकिन कहा नहीं जा सकता कि यह काम कब तक पूरा होगा। इस संकरी सड़क और नदी से मलबा हटाने का काम भी काफी जोखिम भरा है। बर्फ जमा देने वाला ग्लेशियर्स का ठंडा पानी और वह भी ऐसी सर्दी में। ऐसे में मैदानों से वहां सड़क पर फंसे सैलानियों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। नदी किनारे की रातें और भी ठंडी हैं।