जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के मामले को सुलझाने का दावा किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग में आयोजित प्रेस काफ्रेंस में हमले से जुड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था।
Ismail, a Pak militant of Lashkar alongwith 2 other Pak militants and a local Kashmiri Lashkar militant carried out attack: IGP Kashmir
— ANI (@ANI_news) August 6, 2017
समाचार एजेंसी एएनआई ने कश्मीर पुलिस जोन के आईजी मुनीर खान के हवाले से बताया कि अमरनाथ आतंकी हमले में लश्कर के आतंकियो का हाथ था और हमले में शामिल सभी आतंकियों की पहचान कर ली गई है। आईजी मुनीर खान ने बताया, " इस हमले से जुड़े लश्कर के दो आतंकियों को कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। वहीं पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मास्टर माइंड अबू इस्माइल और उसके दो साथियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आतंकियों में 2 पाकिस्तानी और 1 कश्मीरी है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।"
आईजी मुनीर खान ने कहा कि तीनों आरोपियों ने सभी बातों का खुलासा कर दिया है। आतंकियों की योजना पहले 9 जुलाई को इस हमले को अंजाम देने की था, लेकिन सीआरपीएफ या यात्रियों का कोई वाहन नहीं मिलने पर उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ा और बाद में उन्होंने अगले दिन 10 जुलाई को इस हमले को अंजाम दिया। आईजी मुनीर खान ने खुलासा करते हुए कहा कि आतंकियों ने यात्री वाहन के लिए 'शौकत' जबकि सीआरपीएफ वाहन के लिए 'बिलाल' कोड वर्ड दिया था। ये पूरी तरह से आतंकी हमला था।
There was yatri vehicle that day so they attacked it,had there been CRPF vehicle they would've attacked that,they had planned it:IGP Kashmir
— ANI (@ANI_news) August 6, 2017
गौरतलब है कि आतंकियों ने 10 जुलाई की रात 8.20 बजे अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस पर हमला किया था। इस हमले में सात तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री जख्मी हो गए थे। ये आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार थे और यात्रियों की बस पर अंधाधुध फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए थे। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल थी।