झारखंड सरकार और टाटा मोटर्स के बीच इस सिलसिले में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत ही इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी।
प्रशिक्षण केंद्र के लिए राज्य सरकार जमशेदपुर के कासीडीह में 12 एकड़ भूमि उपलब्ध कराएगी जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजपथ मंत्रालय केंद्र में प्रशिक्षण और शोध के लिए आधारभूत संरचना के लिए 17 करोड़ रुपये की राशि देगा। योजना के अनुसार टाटा मोटर्स दी गई भूमि पर 18 माह से दो वर्ष के भीतर इस केंद्र की स्थापना कर देगा और वहां प्रशिक्षण और शोध का पूरा कार्य टाटा मोटर्स संचालित करेगा।
समझौते पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में झारखंड सरकार के परिवहन सचिव रतन कुमार एवं टाटा मोटर्स के वाइस प्रेसिडेंट एवं उपभोक्ता मामलों के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख संजीव गर्ग ने हस्ताक्षर किए।
दास ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार के युवा कौशल विकास योजना के तहत इस केंद्र की स्थापना की परिकल्पना की गई और इससे राज्य के युवाओं के प्रशिक्षण और कौशल विकास में सहायता मिलेगी।