Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर इस साल भी लगाई रोक, आदेश जारी

उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने इस साल भी सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा रद्द करने का...
उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर इस साल भी लगाई रोक, आदेश जारी

उत्तराखंड की तीरथ सिंह रावत सरकार ने इस साल भी सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है। उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर और नए वैरिएंट को देखते हुए यह निर्णय लिया है। 

हर साल कांवड़ यात्रा में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लाखों शिव भक्त गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार आते थे। बता दें कि पिछले साल भी कोरोना महामारी के मद्देनजर कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी। यह निर्णय उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा की सरकारों ने लिया था।

पढ़ें - महामारी से कांवड़ यात्रा थमी, हजारों करोड़ के कारोबार पर ग्रहण

उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के रद्द किए जाने पर डीआईडी ने बताया कि अब तक सरकार का लिखित आदेश पुलिस विभाग के पास नहीं आया। कांवड़ यात्रा नहीं होगी हम इसी संभावना को देखते हुए तैयारियां कर रहे हैं। हमने देख लिया है कि राज्य में किन बॉर्डरों से लोग आते हैं। वहां हमारी पुलिस तैनात रहेगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad