Advertisement

तमिलनाडु में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, जाने क्या है नई गाइडलाइंस

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 3,847 औरम मरीजों ने कोरोनो...
तमिलनाडु में 7 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, जाने क्या है नई गाइडलाइंस

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 3,847 औरम मरीजों ने कोरोनो के कारण दम तोड़ दिया। इस बीच तमिलनाडु में लॉकडाउन 7 जून सुबह 6 बजे तक के लिए  बढ़ा गिया गया है। इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच किराने के सामान की डिलीवरी की अनुमति होगी।

इससे पहले तमिलनाडु में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था जिसे अब 7 जून कर गिया गया है। इस दौरान राज्य में दवा, दूध, पानी और समाचार पत्रों का वितरण जारी रखने की अनुमति दी गई है। लॉकडाउन के दौरान सभी जिलों में बागवानी विभाग स्थानीय निकायों के साथ मिलकर सब्जी और फल उपलब्ध करवाएगा।

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,289 हो गई। चेन्नई में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां गुरूवार को 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad