उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या की वजह से लगातार स्थिति बेकाबू हो रही है। हर दिन मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। मामले पर सख्ती दिखाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन को सोमवार 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
ये भी पढें- ऑक्सीजन की आपूर्ति न होने से मौत आपराधिक कृत्य, नरसंहार से कम नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी
अभी तक गुरुवार सुबह सात बजे तक ही बंद की घोषणा की गई थी पर स्थिति को मद्देनजर लॉकडाउन को और चार दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई बैठक के बाद लिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने मॉस्क न पहनने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर पहली बार एक हजार रुपये जुर्माना लिया जाएगा। जबकि दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने वालों को 10 गुना ज्यादा जुर्माना देना होगा। योगी सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 25,858 नए मामले सामने आए हैं और 352 मरीजों की और मौत हो गई है। राज्य में अभी एक्टिव मामले बढ़कर 2,72,568 हो गए हैं।