Advertisement

दलित आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और भिंड में आज भी जारी रहेगा कर्फ्यू

देशभर में सोमवार को भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड और चंबल के कई स्थानों पर...
दलित आंदोलन को लेकर मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और भिंड में आज भी जारी रहेगा कर्फ्यू

देशभर में सोमवार को भारत बंद के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड और चंबल के कई स्थानों पर भारी हिंसा हुई। राज्य के कई जिलों में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं। इस बीच प्रशासन ने ग्वालियर, मुरैना और भिंड में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहने के निर्देश दिए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंसा प्रभावित इन जिलों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। हालांकि ग्वालियर में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। लेकिन मुरैना और भिंड में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहेंगी। इससे पहले मगंलवार को मुरैना में एक पुलिस टुकड़ी पर पत्थरबाजी करने के आरोप में 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में किए बदलाव के खिलाफ देशभर में 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद किया था। इस दौरान हुए विरोध प्रदर्शन ने हिंसा का रूप अख्तियार कर लिया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हुई। बंद के दौरान सबसे ज्यदा हिंसा मध्य प्रदेश में हुई। यहां ग्वालियर, मुरैना, भिंड और चंबल के कई स्थानों में हुई हिंसा में 8 लोगों की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad