Advertisement

मध्यप्रदेश: धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में तीन गिरफ्तार, विधायक फरार

भोपाल पुलिस ने यहां कुछ दिनों पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाएं...
मध्यप्रदेश: धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में तीन गिरफ्तार, विधायक फरार

भोपाल पुलिस ने यहां कुछ दिनों पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद समेत चार अन्य की तलाश की जा रही है। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार तलैया थाना पुलिस ने स्थानीय निवासी मोहम्मद इकराम हाशमी, नईम खान और अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरिफ मसूद समेत चार आरोपियों की तलाश की जा रही है। ये चारों आरोपी फरार हो गए हैं।

फ्रांस की घटना के चलते हाल ही में यहां इकबाल मैदान में हजारों लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया था। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की मौजूदगी में हुए इस प्रदर्शन के दौरान भाषण और नारेबाजी हुयी थी। इस घटना के बाद आरिफ मसूम समेत सात लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला तलैया थाने में दर्ज हुआ था।
आरिफ मसूद ने यहां अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगायी थी, जो दो दिन पहले निरस्त हो चुकी है। इसके बाद से ही आरिफ मसूद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad