महाराष्ट्र देश का इकलौता राज्य बन चुका है जहां कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मामलों की संख्या 4 लाख पार जा चुकी है। लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना केस देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाकर समयसीमा 31 अगस्त तक निर्धारित कर दी है। हालांकि, 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत कई रियायतें भी दी गई हैं। 5 अगस्त से बिना सिनेमाघर वाले मॉल और बाजार परिसर, रेस्तरां को पांच अगस्त से सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
टैक्सी में 4 तो बाइक पर दो के बैठने की छूट
इसके अलावा ऐसे खेल जिसमें ज्यादा लोग या टीम नहीं होती है जैसे गोल्फ, आउटडोर फायरिंग, जिमनास्टिक, टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट भी 5 अगस्त से शुरू किए जा सकते हैं। वहीं, अब टैक्सी और दूसरे 4 व्हीलर में ड्राइवर और 3 लोग बैठ सकते हैं। बाइक पर 2 लोगों को अनुमति दी गई है। इससे पहले 29 जून से लेकर 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी समयसीमा अब खत्म होने जा रही है। चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना के चलते हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, इसलिए लॉकडाउन की सीमा बढ़ाकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक कर दी गई है।
24 घंटे में मिले 9,211 नए केस
आपकों बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में 9,211 नए कोरोना मामले मिले हैं। अब यहां कुल मरीज 4 लाख 651 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 24 घंटों में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई, उनमें से 6 अकेले मुंबई के हैं। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है। वहीं, महानगर मुंबई में 24 घंटे में 1109 नए कोरोना केस मिले हैं। कुल 11643 लोगों की जांच की गई।
गृह मंत्रालय ने भी जारी किए दिशानिर्देश
इस बीच 1 अगस्त से शुरू हो रहे अनलॉक-3 के लिए गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल बंद रखा जाएगा। साथ ही साथ सिनेमाघरों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। इसके साथ-साथ नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है। वहीं, जिम और योगा को 5 अगस्त से खोलने अनुमति दी गई है।