लातूर में चार दिन पहले शिवाजी के जन्मदिन पर निकले जुलूस में भीड़ ने एक विवादित जमीन पर अपना झंडा गाड़ने की कोशिश की, जिसे रोकने के लिए पहुंचे पुलिस वालों पर ही भीड़ ने हमला कर दिया। थाने में तोड़फोड की। यहां तक कि पुलिस वाले की पिटाई की गई।
भीड की पिटाई में बाकी पुलिस वाले तो भाग गए, लेकिन भीड़ ने पुलिस इंस्पेक्टर वाईपी शेख को पकड़ लिया। उनके हाथ में भगवा झंडा थमाया गया। सड़क पर जुलूस निकाला गया। वाईपी शेख से ही विवादित जमीन पर झंडा गड़वा गया। पिटाई से जख्मी इंस्पेक्टर शेख अस्पताल में भर्ती हैं। अब इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बयान आया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस महानिदेशक और गृह राज्य मंत्री लातूर के पानगांव का दौरा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री का ये भी कहना है कि सरकार ऐसा नहीं मानती की लातूर में किसी एक खास व्यक्ति पर हमला हुआ है बल्कि ये हमला पुलिस पर है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।