कैबिनेट में मालदा को छोड़कर सभी जिलों, जाति, धर्म को प्रतिनिधित्व दिया गया है। मालदा में टीएमसी हार गई है। करीब 3 अरब के कर्ज के बोझ से दबे बंगाल को विकास के रास्ते पर ले जाना ममता के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।
शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति के कई बड़े चेहरे मौजूद थे, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव शामिल हैं। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव और फारुख अब्दुल्ला भी पहुंचे।
राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए चेहरों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी, अबनी मोहन जोरदर, अब्दुर्रज्जाक मुल्ला, सुवेंदु अधिकारी, रवींद्रनाथ घोष, चामूमनि महतो, जेम्स कुजुर, सिद्दिकुल्ला चौधरी, आसिमा पात्रा आदि हैं। मंत्रियों के विभाग अभी तय नहीं किए गए हैं।