Advertisement

लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में ममता का प्रदर्शन, ई-स्कूटर चलाकर 'हल्ला बोल'

केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम नागरिक का बजट हिला दिया है। जिसके...
लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में ममता का प्रदर्शन, ई-स्कूटर चलाकर 'हल्ला बोल'

केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम नागरिक का बजट हिला दिया है। जिसके खिलाफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सड़क पर विरोध प्रदर्शन रही है। वह विरोध के तौर पर अपने घर से बैटरी से संचालित ई स्कूटर में सवार हो कर नबन्ना तक पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने फेसबुक अकॉउंट के जरिए लाइव प्रदर्शन भी किया।

उन्होंने अपने फेसबुक पर कुछ फोटो शेयर कर लिखा कि पेट्रोल के बढ़ते दाम की वजह से आम जनता दैनिक परिवहन की मार झेर रही है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति की मैं एक के बाद एक कड़ी निंदा करती हूं। पेट्रोल के बढ़ते हुए मूल्य के विरोध में तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन आने वाले दिनों में और मजबूत होगा।

(ममता बनर्जी के घर से नबन्ना तक ई-स्कूटर में पहुंचा काफीला)

उन्होंने आगे कहा "मैं सभी से अपील करती हूं कि पार्टी या पार्टी के अप्रत्याशित इस अभूतपूर्व मूल्य वृद्धि के विरोध में बाहर आएं।"

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad