मध्यप्रदेश दौरे पर आए गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर शनिवार को उज्जैन में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
#WATCH: Man threw ink on Hardik Patel during an event in Ujjain, later apprehended by police. #MadhyaPradesh (07.04.18) pic.twitter.com/ccb1oS69sL
— ANI (@ANI) April 7, 2018
नीमच और मंदसौर जिले का दौरा कर हार्दिक पटेल रविवार शाम उज्जैन के इंदौर रोड स्थित होटल मेघदूत पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत और लोगो से मुलाकात का दौर चल ही रहा था इस बीच मिलिंद गुर्जर, अन्नपूर्णा नगर मे रहने वाले व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी।
घटना के बाद वहां उपस्थित पटेल के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
नानखेड़ा पुलिस स्टेशन में पदस्थ अधिकारी ओपी अहीर ने मीडिया को बताया, "हमने स्याही फेकने वाली घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।"
बता दें कि हार्दिक पटेल गुजरात के युवा नेता अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के साथ रविवार को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित किसान सम्मेलन और प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसी सिलसिले में वे शनिवार रात उज्जैन पहुंचे।