दरअसल, मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर आज ही पीलीभीत पहुंची थी। यहां पहुंचने के बाद मेनका गांधी ने गांधी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद मेनका गांधी जैसे ही मस्तिष्क बुखार बचाव विशेष टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करने पहुंची, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, सांस लेने में दिक्कत के कारण मेनका गांधी को अस्पताल में पहुंचाया गया। जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम भी जिला अस्पताल पहुंच चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक, मेनका गांधी को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया है।